Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महत्वपूर्ण राज्यों में रोमनी आगे

हमें फॉलो करें महत्वपूर्ण राज्यों में रोमनी आगे
वॉशिंगटन , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012 (12:36 IST)
PTI
नवीनतम रायशुमारियों के नतीजों पर भरोसा करें तो राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण समझे जाने वाले राज्यों में अपने प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से आगे हो गए हैं।

यूएसए टुडे-गैलप के चुनाव सर्वे के नतीजों में कहा गया है कि रोमनी दर्जन भर राज्यों में ओबामा से चार अंक आगे हो गए हैं। समझा जाता है कि इन राज्यों के नतीजों से तय होगा कि छह नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव में कौन विजेता होगा।

नवीनतम रायशुमारियों के अनुसार, जिन राज्यों में रोमनी ने ओबामा पर बढ़त बनाई है वह मिशिगन, फ्लोरिडा, उत्तर कैरोलिना, ओहायो, वर्जीनिया, कोलोराडो, नेवादा, न्यू मैक्सिको, आयोवा, पेन्सिलवानिया, विस्कोन्सिन और न्यू हैम्पशायर हैं।

सर्वे के अनुसार, रिपब्लिकन नेता इस वजह से ओबामा से आगे हुए हैं क्योंकि महिला मतदाताओं पर ओबामा की बढ़त कमजोर हो गई है।

अब महिला मतदाताओं के बीच दोनों 48-48 अंकों पर हैं जबकि पुरुष मतदाताओं के बीच रोमनी 12 अंक आगे हो गए हैं। ओबामा खेमे ने रायशुमारी के नतीजों के खिलाफ राय जताई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi