Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षा बजट में इजाफा करेगा पाक

हमें फॉलो करें रक्षा बजट में इजाफा करेगा पाक
इस्लामाबाद , शनिवार, 22 मई 2010 (22:29 IST)
पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 2010-2011 के रक्षा बजट में इजाफा करने का फैसला किया है। पाक सरकार मौजूदा रक्षा बजट की निर्धारित राशि में 105 अरब का इजाफा कर इसे 448 अरब डॉलर तक करना चाहती है।

वित्त मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल हाफिज शेख ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने माँग की थी कि आगामी रक्षा बजट में 110 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी की जाए जबकि वित्त मंत्रालय ने सिर्फ 105 अरब डॉलर के इजाफे को हरी झंडी दी।

संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति को संबोधित करते हुए शेख और वित्त सचिव सलमान सिद्दीकी ने कहा था कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत और कबायली इलाकों में सेना के ऑपरेशन की वजह से मौजूदा वित्त वर्ष के रक्षा व्यय में 60 अरब रुपए का इजाफा हुआ है।

मौजूदा वित्त वर्ष में रक्षा बजट के मद में 343 अरब रुपए आवंटित किए गए थे लेकिन यह राशि बढ़कर 403 अरब रुपए हो गई।

संसदीय समिति को सूचित किया गया था कि सीमाई इलाकों में तनावपूर्ण हालात के कारण रक्षा व्यय में इजाफा हुआ है। समिति को कहा गया कि 2010-2011 में रक्षा बजट का आवंटन 448 अरब रुपए का होगा जो वित्त मंत्रालय की ओर से अनुमानित 442 अरब रुपए के आवंटन से ज्यादा था । (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi