Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूसी सेना ने एक हवाई अड्डे की नाकेबंदी की

हमें फॉलो करें रूसी सेना ने एक हवाई अड्डे की नाकेबंदी की
सिम्फेरोपोल , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (18:36 IST)
FILE
सिम्फेरोपोल। रूसी सेना ने रूस के नौसैनिक ठिकाने के पास क्रीमिया के करीब काला सागर स्थित बंदरगाह में बने एक हवाई अड्डे की नाकेबंदी कर दी है जबकि अज्ञात सशस्त्र व्यक्ति क्षेत्रीय राजाधानी के एक अन्य हवाई अड्डे पर गश्त दे रहे हैं।

यूक्रेन के नए गृहमंत्री अरसेन अवाकोव ने शुक्रवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि रूसी नौसेना की सैन्य इकाइयों ने सेवास्तोपोल में बेलबेक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नाकेबंदी कर दी है।

उन्होंने कहा कि मैं इसे केवल एक सैन्य हमला और कब्जा कह सकता हूं। रूसी विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय का कोई प्रवक्ता टिप्प्णी के लिए उपलब्ध नहीं हुआ।

उधर शुक्रवार को तडके बिना चिह्न वाली सैन्य वर्दी पहने दर्जनों सशस्त्र व्यक्तियों को क्रीमिया की राजधानी सिम्फेरोपोल में हवाई अड्डे पर गश्त करते देखा गया।

एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटोग्राफर ने सशस्त्र व्यक्तियों को हवाई अडडे पर राइफलों से लैस होकर गश्त करते देखा जिन्होंने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे कौन हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi