Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूस की चेतावनी, यूक्रेन गृह युद्ध के कगार पर

हमें फॉलो करें रूस की चेतावनी, यूक्रेन गृह युद्ध के कगार पर
इजयुम , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (09:18 IST)
FILE
इजयुम। यूक्रेन के नेताओं द्वारा देश के पूर्वी क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादी विद्रोह को कुचलने के लिए सेना और टैंक तैनात करने के कदम के बाद रूस ने चेतावनी दी कि यूक्रेन गृह युद्ध के कगार पर है।

यूक्रेन की पश्चिम समर्थक सरकार ने 20 टैंक और सशस्त्र जवानों को लेकर जाने वाले विमानों को देश के रस्ट बेल्ट के 10 शहरों में रूस समर्थक विद्रोहियों को काबू में करने के लिए तैनात किया है।

यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने स्लावयांस्क की तरफ जाने वाली सड़क के रास्ते में एक बैरियर बनाया है और यातायात की जांच शुरू कर दी है जबकि इस इलाके के उपर लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों से निगरानी की जा रही है।

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के जनरल वासिल कूट्रोव ने कहा कि उन्हें निश्चित तौर पर चेतावनी दी जाएगी कि यदि वे हथियार नहीं डालते तो उन्हें तबाह कर दिया जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह पूर्वी यूक्रेन में कीव की कार्रवाइयों की निंदा करे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi