Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉक स्टार्स पर मौत का खतरा ज्यादा!

हमें फॉलो करें रॉक स्टार्स पर मौत का खतरा ज्यादा!
लंदन , शनिवार, 8 सितम्बर 2007 (19:16 IST)
धूम-धड़ाके और तेज म्यूजिक के बीच ज्यादा समय रहना खतरे से खाली नहीं है। ब्रिटेन और अमेरिका में किए गए शोध के परिणाम बताते हैं कि सामान्य लोगों की तुलना में रॉक स्टार्स पर मौत का खतरा ज्यादा मंडराता है।

ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका के एक हजार लोगों पर किए गए अध्ययन में बताया गया है कि एल्विस प्रिस्ले से लेकर रेपियर एमिनेम तक के कई रॉक स्टार्स सामान्य लोगों की अपेक्षा दो से तीन गुना ज्यादा तनाव में रहे और यही उनकी मौत का कारण बना।

जॉन मूर्स यूनिवर्सिटी लिवरपूल के पब्लिक हेल्थ सेंटर के शोधकर्ताओं द्वारा 1956 और 2005 के बीच किए गए अध्ययन में सामने आया कि 1064 संगीतकारों में से 100 की मौत उम्र से पहले हुई और उनमें से अधिकांश रॉक स्टार या उससे मिलती-जुलती श्रेणी के थे।

जिनमें एल्विस प्रिस्ले, जिम मोरिसन, जिमी हेंड्रिक्स, मार्क बोलान और कुर्ट कोबेन शामिल हैं। जर्नल ऑफ एपिडेमिनल कम्युनिटी हेल्थ के अध्ययन में भी बताया गया है कि संगीतकारों में से एक चौथाई की मौत ड्रग्स या एल्कोहल के कारण होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi