Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्मोंट में भी समलैंगिकता पर मोहर

हमें फॉलो करें वर्मोंट में भी समलैंगिकता पर मोहर
अमेरिका के डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले वर्मोंट राज्य की असेंबली ने मतदान के जरिये समलैंगिक शादी पर रिपब्लिकन गवर्नर के वीटो को खत्म कर दिया। इसके साथ ही यह राज्य समलैंगिक शादियों को मान्यता देने वाला अमेरिका का चौथा राज्य बन गया है।

असेंबली सदस्यों ने दो तिहाई बहुमत के साथ गवर्नर जिम डगलस के वीटो को खत्म कर दिया। राज्य सीनेट में वीटो के खिलाफ 23 और पक्ष में पाँच मत पड़े, जबकि निचले सदन में वीटो के खिलाफ 100 और पक्ष में 49 मत पड़े। यह परिवर्तन एक सितंबर से प्रभावी हो जाएगा।

समलैंगिक शादियों को वैध बनाने वाले तीन अन्य राज्य कनेक्टीकट, आयोवा और मैसाचुसेट्स हैं, लेकिन इन राज्यों में यह फैसला शीर्ष अदालतों द्वारा किया गया था।

समलैंगिक अधिकार समूह नेशनल गे एंड लेस्बियन टास्क फोर्स ने वर्मोंट असेंबली के फैसले की तारीफ की है। समलैंगिक शादियों को वैध बनाने वाले चार राज्यों के अतिरिक्त नौ अन्य राज्यों ने समलिंगी युगलों को कुछ कानूनी लाभ प्रदान किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi