Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व के सबसे पुराने चुटकुले!

हमें फॉलो करें विश्व के सबसे पुराने चुटकुले!
लंदन , शनिवार, 2 अगस्त 2008 (11:36 IST)
क्या आप विश्वास करेंगे कि विश्व का सबसे पहले ‍इतिहासबद्ध किया गया चुटकुला ईसा पूर्व 1900 में रिकॉर्ड किया गया था। इस चुटकुले से यह भी साबित होता है कि पुराने जमाने में भी टॉयलेट ह्यूमर इतना लोकप्रिय था, जितना कि आजकल है।

आज के इराक के पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले सुमेरियाई संस्कृति से जुड़ी कहावत सबसे पुराना चुटकुला है। यह इस प्रकार है कि 'एक जमाने से जो ना हुआ वह यह है कि किसी युवा महिला ने अपने पति की गोद में पादा नहीं होगा।'

यूनिवर्सिटी ऑफ वूल्वरहैम्पन ने जिन सबसे पुराने चुटकुलों को छाँटा तो उनमें यह सबसे पहले स्थान पर था। ईसा पूर्व 1600 का चुटकुला एक फरोआह को लेकर है। कहा जाता है कि यह फरोआह राजा स्नार्फू थे।

आप एक बहुत अधिक ऊब चुके फरोआह का मनोरंजन कैसे करेंगे? इसका उत्तर है कि 'आप नाव में भरकर ऐसी युवा महिलाओं को नील नदी पर ले जाएँ, जिन्होंने केवल मछली पकड़ने का जाल पहन रखा हो और फरोआह से कहें कि जाओ और एक मछली पकड़ो।'

सबसे पुराना ब्रिटिश चुटकुला 10वीं सदी का है, जो ऐंग्लो-सेक्सन सभ्यता का भद्‍दा चेहरा भी ‍दिखाता है। इसमें कहा गया है कि 'वह क्या है जो कि एक पुरुष की जाँघ पर लटकता रहता है और ऐसे छेद में जाना चाहता है, जिसमें यह अकसर ही जाता रहता है, इसका उत्तर है : चाबी।'

इन चुटकुलों के संग्रहकर्ता डॉ. पॉल मैकडोनाल्ड का कहना है कि चुटकुले समय-समय पर बदलते रहते हैं। इनमें से कुछ प्रश्नोत्तर शैली में हो सकते हैं तो कुछ हास्य कहावतों के रूप में और कुछ पहेलियों के रूप में हो सकते हैं।

इनमें जो बात सामान्य हो सकती है, वह यह है कि इनमें प्रतिबंधित बातों का सामना करने की ताकत होती है और इनमें एक हद तक विद्रोह की भावना भी प्रदर्शित होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi