Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेतन न मिलने पर महिला पत्रकार ने जान दी

हमें फॉलो करें वेतन न मिलने पर महिला पत्रकार ने जान दी
लाहौर , गुरुवार, 16 अगस्त 2012 (18:41 IST)
FILE
पाकिस्तान के लाहौर में एक महिला पत्रकार ने चार महीने से तनख्वाह नहीं मिलने पर कथित रूप से एक भवन की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

24 वर्षीय सीमाब अफजल के परिवार के अनुसार वह ‘एंटी क्राइम’ अखबार में बतौर रिपोर्टर काम कर रही थी। उसके एक सहयोगी ने कहा सीमाब को चार महीने से तनख्वाह नहीं दी गई थी।

बुधवार को जब उसके अखबार के मालिक ने उसे पैसा देने से इनकार कर दिया तब उसने यह अतिवादी कदम उठाने का निर्णय लिया। सीमाब यहां चौबुरजी के समीप कामकाजी महिलाओं के लिए बने एक हॉस्टल में रहती थी। वह यहां से 40 किलोमीटर दूर शेखपुरा की निवासी थी।

पुलिस के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सीमाब ने एक भवन की छत से छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत मेयो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीमाब के रिश्तेदार नुजहत ने पुलिस को बताया कि वह तनख्वाह नहीं मिलने से बहुत परेशान थी। नुजहत भी ‘एंटी क्राइम’ में ही रिपोर्टर है। अधिकारियों के अनुसार अखबार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi