Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्यापारिक संबंधों पर भी बात करेंगे ओबामा

हमें फॉलो करें व्यापारिक संबंधों पर भी बात करेंगे ओबामा
वॉशिंगटन , शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (19:30 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस ‘अहम यात्रा’ के दौरान अफ-पाक की मौजूदा स्थिति, वैश्विक मंदी और द्विपक्षीय व्यावसायिक संबंधों के प्रमुखता से उठने की संभावना है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि मेरा अनुमान है कि यात्रा के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था और हमारे द्विपक्षीय व्यावसायिक संबंधों पर पूरा ध्यान रहेगा। गिब्स ने कहा कि और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वाभाविक ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति पर राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बीच बात होगी।

ओबामा की नवंबर के शुरुआती सप्ताह में भारत यात्रा की संभावना है। इस यात्रा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इसके पहले दक्षिण और मध्य एशिया के प्रभारी विदेश उपमंत्री रॉबर्ट ब्लैक ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा इस यात्रा को ‘ऐतिहासिक’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गुरुवार को वॉशिंगटन यात्रा का समापन करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि दोनों देशों का ध्यान इस समय भारत-अमेरिका के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक सहभागिता स्थापित करने पर है। मेनन ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका के कई शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की।

मेनन ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाना है, ताकि दोनों देश और मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध बन सकें। उन्होंने अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन और अपने अमेरिकी समकक्ष सेवानिवृत जनरल जेम्स जोंस से भी मुलाकात की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi