Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शराब नहीं खाँसी की दवा से बहके जापानी मंत्री

हमें फॉलो करें शराब नहीं खाँसी की दवा से बहके जापानी मंत्री
टोक्यो (वार्ता) , सोमवार, 16 फ़रवरी 2009 (12:57 IST)
जापान के वित्तमंत्री शोइची नाकागावा ने जी-सात देशों की बैठक में नशे में बहकने की बात तो स्वीकार कर ली है लेकिन अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि यह शराब का नहीं बल्कि खाँसी की दवा का असर था।

शोइची ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि गत सप्ताहंत रोम में जी-सात की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में वे बहक जरूर गए थे लेकिन यह शराब क नशा नहीं था बल्कि खाँसी-जुकाम की दवा का असर था।

इटली से लौटने के बाद शोइची ने बैठक से पहले शराब पीने के आरोप को गलत बताते हुए इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि मुझे खाँसी-जुकाम की दवा का ज्यादा असर हो गया था। मैंने शराब नहीं पी थी, सिर्फ दवा ली थी।

उल्लेखनीय है कि शोइची बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में न सिर्फ बहक रहे थे बल्कि उनकी जुबान भी लड़खड़ा रही थी। एक समय तो उन्होंने आँखें बंद कर पूरी तरह से सिर झुका दिया और कुछ समय बाद किसी और से पूछे गए सवाल का जवाब स्वयं देने लगे। जापान के मीडिया में उनकी ये तस्वीरें और खबरें खूब प्रसारित की गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi