Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरीफ का निर्णय ऐतिहासिक : हक

हमें फॉलो करें शरीफ का निर्णय ऐतिहासिक : हक
इस्लामाबाद (भाषा) , गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (22:33 IST)
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के अध्यक्ष जफर उल हक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को स्वदेश वापसी के लिए हरी झंडी देकर ऐतिहा‍सिक निर्णय लिया है। इससे पाकिस्तान की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।

हक ने कहा‍ कि शरीफ लंदन में अपने पार्टी सहयोगियों से मिलकर पाकिस्तान वापसी के समय के बारे में फैसला लेंगे।

शरीफ के साथ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भी स्वदेश वापिस आकर चुनाव में भाग लेने की उम्मीद कर रही हैं।

शरीफ के प्रवक्ता नादिर चौधरी ने लंदन में कहा कि लोकतंत्र, कानून के शासन और पाकिस्तान के लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए यह एक महान दिन है। उच्चतम न्यायालय ने न्याय किया है।

शरीफ को तख्तापलट के बाद विभिन्न आरोपों के तहत आजीवन कारावास की सुनाई गई थी। सरकार ने कहा था कि समझौते के तहत वह 10 वर्ष के लिए निर्वासन में जाने को राजी हो गये हैं, जिसके बाद श्री शरीफ अपने परिवार के साथ सऊदी अरब चले गये थे।

लेकिन श्री शरीफ ने सरकार के साथ ऐसे किसी भी समझौते से इंकार किया था और उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अपने और परिवार की स्वदेश वापसी की अनुमति की माँग की थी।

पूर्व प्रधानमंत्री के भाई शहबाज के पुत्र हमजा ने कहा कि अदालत का यह निर्णय देश की जीत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi