Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शॉपिंग से मर्द हो सकते हैं नपुंसक

हमें फॉलो करें शॉपिंग से मर्द हो सकते हैं नपुंसक
लंदन , सोमवार, 5 जुलाई 2010 (00:27 IST)
सावधान ! महिलाओं..अपने साथ पति या पुरुष मित्र को शॉपिंग पर ले जाने से परहेज करें क्योंकि शॉपिंग करने से मर्द हो सकते हैं नपुंसक।

एक नए अध्ययन में पाया गया है कि रसीदों में कुछ ऐसे रासायनिक पदार्थ मौजूद होते हैं, जो मर्दों के हार्मोनों को प्रभावित करते हैं। बिसफेनॉल ए नाम का खतरनाक पदार्थ पुरुष के शरीर में हार्मोनों को दबाने में सक्षम होता है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक, रसीदों के कागज में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ अक्सर हाथों से या मुँह को छूने से अंदर चले जाते हैं।

अध्ययन को अंजाम देने वाले प्रो-फ्रैंक सोमर ने बताया कि उस जैसा पदार्थ मर्दों में यौन हार्मोनों के संतुलन को प्रभावित करता है। लंबे समय में इससे यौन कमजोरी आ जाती है। इससे माँसपेशियों की जगह पेट बढ़ने लगते हैं और मर्दाना क्षमता में कमी आती है।

बिसफेनोल ए फुड कैन में, खिलौनों और बच्चों के बोतलों में भी पाए जाते हैं। नपुंसकता बढ़ाने के साथ साथ ऐसा माना जाता है कि इस पदार्थ से लड़कियों में यौवन जल्दी आता है और उनमें कैंसर और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi