Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संरा सुरक्षा परिषद में बदलाव हो-भारत

हमें फॉलो करें संरा सुरक्षा परिषद में बदलाव हो-भारत
रोम (भाषा) , मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (18:47 IST)
आठ औद्योगिक देशों (जी-8) के शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार लाने का मजबूती से पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि परिषद की मौजूदा संरचना ‘तर्कसंगत होने की गंभीर समस्याएँ’ खड़ी करती है।

संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च नीति निर्माता निकाय का स्थायी सदस्य बनने की भारत, जापान तथा जर्मनी जैसे देशों की कोशिशों की पृष्ठभूमि में सिंह ने कहा कि सुरक्षा परिषद बिल्कुल भी नहीं बदला है और उसकी द्विस्तरीय सदस्यता साफ तौर पर पुरानी है, जिसमें वीटो अधिकार वाले पाँच स्थायी सदस्य हैं।

पाँच सदस्यों यानी द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विजेता बनकर उभरे राष्ट्रों को वीटो देने वाली दो स्तरीय सदस्यता प्रणाली साफ तौर पर पुरानी है।

सिंह ने शिखर सम्मेलन को लेकर तैयार हुए सामयिक वैश्विक मुद्दों के संकलन के लिए लिखे अपने एक लेख में कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र में सुधार के लिए प्रयास करेगा, ताकि इसे अधिक लोकतांत्रिक बनाया जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi