Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समुद्र में बहती मिलीं ज्वालामुखी चट्टानें

हमें फॉलो करें समुद्र में बहती मिलीं ज्वालामुखी चट्टानें
वेलिंगटन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (19:18 IST)
प्रशांत महासागर में बहती हुई ज्वालामुखी चट्टानों का बड़ा समूह मिला है, जो करीब 26000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है।

नौसेना ने बताया कि यह दुर्लभ घटना पानी के नीचे मौजूद एक ज्वालामुखी से कम वजन वाला लावा निकलने की वजह से हुई।

वायुसेना के एक विमान ने न्यूजीलैंड के तट से करीब 1000 किमी दूर इन चट्टानों को देखा और उनकी ओर बढ़ रहे एक युद्धपोत को इसकी चेतावनी दी।

लेफ्टिनेंट टिम ऑस्कर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पोत एचएमएनजेडएस सेंटरबरी को इससे कोई खतरा नहीं है तो उन्हें राहत महसूस हुई।

उन्होंने कहा कि हवा के बुलबुलों से भरा ऐसा लावा उन्होंने 18 साल में पहली बार समुद्र में देखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi