Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेना की धमकी, यमन का हवाई अड्डा बंद

हमें फॉलो करें सेना की धमकी, यमन का हवाई अड्डा बंद
सना , शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (20:39 IST)
FILE
यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के एक नजदीकी जनरल द्वारा विमानों के उतरने और उड़ान भरने के दौरान हमला करने की धमकी देने के बाद राजधानी सना के हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे को सालेह के सौतेले भाई और वायु सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद सालेह अल अहमार के समर्थक सैनिकों ने घेर रखा है। राष्ट्रपति अब्दरबुह मंसूर हादी द्वारा अहमार को बर्खास्त किए जाने के बावजूद उन्होंने पद छोड़ने से मना कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद से कोई भी विमान न ही रवाना हो रहा है और न ही उतर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन सैनिकों ने हवाई अड्डे को घेर रखा है, उन्हें हमदान कबीले का समर्थन हासिल है। यह कबीला सालेह का समर्थन करता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi