Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हॉलीवुड ईरानियों से माफी माँगे

हमें फॉलो करें हॉलीवुड ईरानियों से माफी माँगे
तेहरान (भाषा) , रविवार, 1 मार्च 2009 (11:09 IST)
ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कला सलाहकार ने देश के दौरे पर आए हॉलीवुड के दल से फिल्मों में ईरानियों का अपमान करने और झूठी आलोचना करने पर माफी माँगने को कहा है।

आईएसएनए संवाद समिति के अनुसार अहमदीनेजाद के सलाहकार जावेद शमगदरी ने कहा कि जब हॉलीवुड के फिल्म निर्माता अपमान और झूठी आलोचना के लिए हमसे माफी माँगेंगे, तभी ईरानी फिल्मकारों के साथ वे आधिकारिक सत्र कर पाएँगे।

उन्होंने फिल्म 300 और हाल ही में ऑस्कर के लिए नामांकित दि रेसलर के संदर्भ में कहा कि ईरानी जनता और उसकी क्रांति पर बार-बार नाजायज तरीके से हॉलीवुड ने हमला किया है।

युद्ध की पृष्ठभूमि पर वर्ष 2007 में बनी 300 यूनानी-फारसी संघर्ष के विषय के कारण अमेरिका में हिट रही थी। ईरानियों ने उनके पुरखों को फिल्म में संहार करने को आतुर दिखाने पर इसकी आलोचना की थी।

वर्ष 2009 में ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी माइक रोउरके की फिल्म दि रेसलर में ईरानी ध्वज को फाड़ने के दृश्य की ईरान में काफी ओलाचना की गई है।

शमगदरी ने कहा कि हम ओबामा की बदलाव की नीति पर तभी यकीन करेंगे, जब हम हॉलीवुड में भी बदलाव देखेंगे और अगर हॉलीवुड ईरानी लोगों तथा इस्लामी तहजीब के प्रति अपना बरताव सुधारना चाहता है, तो उन्हें आधिकारिक तौर पर हमसे माफी माँगनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi