Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

30 साल बाद पाक जेल से रिहा हुआ भारतीय

हमें फॉलो करें 30 साल बाद पाक जेल से रिहा हुआ भारतीय
लाहौर , मंगलवार, 8 मई 2012 (18:26 IST)
FILE
पूर्वी पाकिस्तानी शहर लाहौर की कोट लखपत जेल में पिछले तीस साल से बंद भारतीय नागरिक सुरजीतसिंह को तीन महीने के भीतर रिहा किए जाने की उम्मीद है। सिंह के वकील ने यह जानकारी दी।

पंजाब सरकार ने लाहौर उच्च न्यायालय को बताया कि सुरजीत ने अपनी सजा पूरी कर ली है और उसे रिहा किया जाएगा। न्यायाधीश मंजूर अहमद मलिक की अदालत में दायर एक लिखित रिपोर्ट में सरकार ने कहा कि पिछले महीने सुरजीत को नजरबंद का दर्जा दिया गया था।

भारतीय कैदी सुरजीत के पाकिस्तानी वकील अवैस शेख द्वारा रिहाई के लिए दायर की गयी याचिका पर न्यायाधीश ने सुनवाई की। वर्ष 1990 में हुए बम विस्फोटों में कथित संलिप्तता के कारण उसे दोषी ठहराया गया था।

शेख ने कहा कि सुरजीत ने आजीवन कारावास की सजा पूरी कर ली है। इसके बाद भी वह पाकिस्तानी जेल में बंद है। उन्होंने उसे रिहा किए जाने की वकालत की।

पंजाब सरकार के जवाब के बाद न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई जुलाई तक स्थगित कर दी।

वकील ने बताया कि उन्होंने सुरजीत की रिहाई के लिए याचिका उसके परिवार के आग्रह पर दायर की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi