Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑरेकल पर 230 करोड़ का कर बकाया

आय संबंधी तथ्‍य छुपाने का आरोप

हमें फॉलो करें ऑरेकल पर 230 करोड़ का कर बकाया
नई दि‍ल्‍ली, आबकारी वि‍भाप्रमुख आईटी कंपनी ऑरेकल को आयकर के रूप में 230 करोड़ रु. भुगतान करने के लि‍ए कहा है। यह आयकर, कंपनी द्वारा अपनी यूएस की पेरेंट कंपनी को अदा की गई रॉयल्‍टी और उसकी आय पर लगाया गया है।

एक अधि‍कारी के अनुसार केंद्रीय आबकारी और सीमाशुल्‍क मंडल ने कंपनी से 2003 से 2008 के बीच 5 करोड़ के उपकर सहि‍त 225 करोड़ के सेवाकर का भुगतान न करने के लि‍ए जवाब तलब कि‍या है। वि‍भाग ने कहा है कि‍ कंपनी ने जानबूझकर सेवाओं से हुई कर योग्‍य आय के बारे में तथ्‍य छुपाए। साथ ही कंपनी ने अपनी पेरेंट यूएस फर्म को फ्रेंचाइजी फीस के रूप में अदा की गई रॉयल्‍टी पर लगने वाला 141 करोड़ रु. से ज्‍यादा का कर और उत्‍पादों और सेवाओं से हुई आय पर लगने वाला 75 करोड़ का आयकर भी नहीं चुकाया है।

मूल रूप से यूएस की कंपनी ऑरेकल, भारत में ऑरेकल इंडि‍या के नाम से संचालि‍त की जाती है। पेरेंट फर्म का भारतीय फर्म से सॉफ्टवेयर डुप्‍लि‍केशन और वि‍तरण का अनुबंध है। यूएस की ऑरेकल फ्रेंचाइजर है और उसने भारत में अपनी फ्रेंचाइजी दे रखी है जि‍से ऑरेकल के सॉफ्टवेयर की प्रति‍लि‍पि‍ बनाने और उनका वि‍तरण करने के अधि‍कार दि‍ए गए हैं, इसके बदले भारत की फ्रेंचाइजी यूएस की फर्म को रॉयल्‍टी देती है।

जब ऑरेकल से इस बारे में पूछा गया तो कंपनी की एक प्रवक्ता ने आयकर संबंधी मामले में कोई भी टि‍प्‍पणी करने से इंकार कर दि‍या।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi