Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेक महिन्द्रा शीर्ष 5 आईटी कंपनियों में शुमार: नासकॉम

हमें फॉलो करें टेक महिन्द्रा शीर्ष 5 आईटी कंपनियों में शुमार: नासकॉम
इस साल की शुरुआत में कई अरब डॉलर के सत्यम घोटाले के बाद हैदराबाद की कंपनी सत्यम देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनियों की फेहरिस्त से आधिकारिक तौर पर अब बाहर है, लेकिन इसकी नई स्वामी टेक महिन्द्रा शीर्ष 5 आईटी कंपनियों में शामिल हो गई है।

उद्योग एसोसिएशन नासकाम की ताजा रैंकिंग के मुताबिक टेक महिन्द्रा के अलावा, प्रतिस्पर्धी कंपनी एचसीएल टेक एक पायदान ऊपर चढ़कर देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है। पिछले साल तक सत्यम चौथे पायदान पर काबिज थी।

इससे पहले, टेक महिन्द्रा छठे पायदान पर थी, लेकिन सत्यम के इस फेहरिस्त से बाहर होने के चलते अब टेक महिन्द्रा एक पायदान उपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं टीसीएस ने पहला, इनफोसिस ने दूसरा और विप्रो ने तीसरे पायदान पर दबदबा बरकरार रखा है।

नासकाम ने कहा, ‘यह रैंकिंग उन कंपनियों पर आधारित है जिन्होंने विस्तृत फार्म जमा किए हैं। इनमें महिन्द्रा सत्यम शामिल नहीं है क्योंकि इसकी संशोधित अंकेक्षित आय का आँकड़ा उपलब्ध नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi