Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सॉफ्टवेयर पकड़ेगा मोबाइल चोर को

हमें फॉलो करें सॉफ्टवेयर पकड़ेगा मोबाइल चोर को
नई दिल्ली , रविवार, 3 जून 2007 (16:28 IST)
हजारों रुपए का मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो जेब पर तगड़ा झटका लगता है। इस झटके से बचाने की नायाब तकनीक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने खोज निकाली है।

देहरादून की सेंट जोसफ अकादमी के छात्र मयंक गुप्ता ने कीमती मोबाइल हैंडसेट्स को चोरी से बचाने के लिए 'एंटी थेफ्ट सॉफ्टवेयर' बनाया है, जिससे चोरी या गुम मोबाइल आपको वापस मिलना लगभग तय है। इस प्रणाली में मयंक ने एसएमएस और सायरन का इस्तेमाल किया है।

हैंडसेट में एक सॉफ्टवेयर के साथ मनपसंद कोड डाला जाता है। इसके बाद आपको उसमें अपना नाम, पता और अपने परिजनों या खास दोस्तों के मोबाइल नंबर डालने होंगे। बस, आप इतना काम कर दीजिए और बाकी काम यह सॉफ्टवेयर करेगा। यदि आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है तो अपने नंबर पर बस एक एसएमएस कर दीजिए। एसएमएस पहुँचते फोन लॉक हो जाएगा।

सायरन बजेगा : फोन लॉक होने के साथ आपका हैंडसेट किसी और के हाथ लगने का संदेश भी आपके दोस्तों और परिजनों के मोबाइल फोन पर पहुँच जाएगा। फोन में तुरंत सायरन बजने लगेगा और स्क्रीन पर फोन के मालिक यानी आपका नाम, पता और दूसरा फोन नंबर दिखने लगेगा।

हड़पना मुश्किल : आपका हैडसेट दूसरे के हाथ लगने पर उसे हड़पना नामुमकिन होगा। सॉफ्टवेयर के सक्रिय होते ही बजने वाला सायरन किसी भी सूरत में बंद नहीं होगा।

सिम बदल दें फिर भी : यदि चोर फोन में नई सिम डालता है तो यह सॉफ्टवेयर फौरन नए सिम को पढ़कर उसका नंबर आपके परिजनों तक पहुँचा देगा। बस, मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी को फोन कीजिए और मिल जाएगा चोर का नाम पता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi