Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए गुजरात यूनिवर्सिटी को

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें जानिए गुजरात यूनिवर्सिटी को
, गुरुवार, 3 मई 2012 (16:54 IST)
FILE
3 नवंबर 1949 को अहमदाबाद में स्थापित गुजरात यूनिवर्सिटी में लाखों स्टूडेंट्‍स पढ़ रहे हैं। यहां कई ऐसे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स/ डिप्लोमा करवाए जा रहे हैं, जो देश में चुनिंदा शहरों में ह‍ी उपलब्ध हैं।

लगभग 260 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली गुजरात यूनिवर्सिटी से 250 से ज्यादा कॉलेज/इंस्टिट्यूट्स एफिलिएटेड हैं। यहां के 221 पीजी सेंटर्स में 34 से ज्यादा पीजी डिर्पाटमेंट्‍स हैं। इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में सवा दो सौ से ज्यादा फेकल्टीज़ हैं, जबकि सात सौ से ज्यादा नॉन टेक्निकल स्टाफ है।

गुजरात की सबसे पुरानी इस यूनिवर्सिटी में लॉ, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्‍स, फाइनेंस, लैंग्वेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग के कई प्रोफेशनल कोर्स संचालित किए जाते हैं।

गुजरात यूनिवर्सिटी के मुख्य इंस्टिट्यूट्स-

फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री- यह इंस्टिट्यूट स्पेस रिसर्च के नेशनल सेंटर में शुमार होता है, जहां स्पेस और एलायड साइंस पर रिसर्च की जाती है। डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस इस इंस्टिट्यूट को एस्ट्रोनोमी, एस्ट्रोफिजिक्स, प्लेनेट्री एटमोसफियर, एरोनॉमी अर्थ साइंस और सोलर सिस्टम से संबंधित रिसर्च में मदद करता है।

इंटर यूनिवर्सिटी यूजीसी सेंटर्स- इसके अंतर्गत इनफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर, एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर आते हैं। मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर देश के नामी रिसर्च सेंटर्स में शुमार किया जाता है। यहां इंटर यूनिवर्सिटी यूजीसी सेंटर की स्थापना यूजीसी ने 1991 में की। एकेडमिक, लाइब्रेरी और रिसर्च इंफोर्मेशन शेयर करने के उद्देश्य से इस सेंटर की स्थापना की गई।

मास्टर्स कोर्स- गुजरात यूनिवर्सिटी में लॉ, ‍फिलॉसफी, कॉमर्स, एजुकेशन, कंप्यूटर्स एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फॉर्मेसी, डेवेलपमेंट कम्यूनिकेशन, फिजिकल एजुकेशन में बैसिक के अलावा मास्टर्स डिग्री के लिए कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स करवाए जा‍ते हैं, जो देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi