Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गामा रे विस्फोट की गुत्थी सुलझी

हमें फॉलो करें गामा रे विस्फोट की गुत्थी सुलझी
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011 (15:16 IST)
ब्रह्मांड की एक अद्भुत घटना यानी गामा रे विस्फोट और इस पर चल रही गुत्थी को जर्मनी के एक सुपर कंप्यूटर ने हल कर दिया है।

नासा के एक अध्ययन में कहा गया है कि इस सुपर कंप्यूटर ने दिखाया है कि टकराने वाले न्यूट्रान तारे चुंबकीय संरचना का निर्माण कर सकते हैं और जो गामा रे विस्फोट के लिए जिम्मेदार होता है।

गौरतलब है कि गामा रे विस्फोट एक अद्भुत आकाशीय घटना है और इससे काफी मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। गामा रे विस्फोट से एक सेकंड में जितनी ऊर्जा का उत्सर्जन होता है उतनी ऊर्जा हमारी आकाशगंगा पूरे एक साल के दौरान करती है। यह ऊर्जा गामा किरणों के रूप में होती है।

इस अध्ययन में कहा गया है कि जर्मनी के अल्बर्ट आइंस्टीन संस्था में डैमिनिया कंप्यूटर ने एक अत्याधुनिक बनावट से गामा रे विस्फोट घटना की गुत्थी सुलझाई है।

अध्ययनकर्ता चेरिसा कोवेलियुतू ने कहा कि विलय और ब्लैक होल के निर्माण को लेकर पहली बार हमने बनावट को सही तरीके से हल किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi