Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासा ने बुध पर खोजा बर्फीला पानी

हमें फॉलो करें नासा ने बुध पर खोजा बर्फीला पानी
FILE

नासा के एक अंतरिक्षयान ने बेहद गर्म बुध ग्रह पर स्थायी और छायादार ध्रुवीय गड्ढों में बर्फीले पानी के साथ-साथ कुछ ऐसे जमे हुए पदार्थ खोज निकाले हैं, जो बाष्पशील हैं।

नासा का एक मैसेंजर 'मरकरी सरफेस, स्पेस एनवायरमेंट, जियोकैमिस्ट्री एंड रेंजिंग' नामक अंतरिक्षयान सूर्य के सबसे निकट के ग्रह यानि बुध का अध्ययन कर रहा है। यह मार्च 2011 में वहां पहुंचा था।

नासा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वैज्ञानिकों ने पहली बार यह स्पष्ट रूप से देखा है कि पृथ्वी समेत अन्य आंतरिक ग्रह पानी और जीवन के लिए जरूरी कुछ अन्य रासायनिक कारकों को कैसे प्राप्त करते हैं।

जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय की व्यावहारिक भौतिकी प्रयोगशाला के वैज्ञानिक और मैसेंजर पर काम करने वाले डेविड लॉरेंस ने कहा, ‘बुध के ध्रुवीय इलाकों का नया आंकड़ा उसके इन क्षेत्रों में बर्फीले पानी की उपस्थिति दर्शाता है। इसे यदि वाशिंगटन डीसी के क्षेत्रफल जितना फैला दिया जाए तो भी इस परत की मोटाई दो मील तक की होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi