Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना आईएमईआई वाले फोन: आज अंतिम दिन

हमें फॉलो करें बिना आईएमईआई वाले फोन: आज अंतिम दिन
नई दिल्ली , सोमवार, 30 नवंबर 2009 (09:28 IST)
देश में वे मोबाइल फोन कल से बंद हो जाएँगे, जिनमें अंतराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) नंबर नहीं है। सरकार ने मोबाइल कंपनियों से इस तरह के मोबाइल फोनों को बंद करने के लिए तीस नवंबर का तक समय दिया है।

इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटीटी (आईएमईआई) नंबर 15 अंक का होता है। इससे सरकारी एजेंसियों को कॉल रिकॉर्ड को पाने में मदद मिलती है। जैसे ही कोई मोबाइल ऑन होता है, उसके विनिर्माता का नाम आदि ब्योरा मोबाइल सेवा प्रदाता के पास इंद्राज हो जाता है।

आतंकवादियों द्वारा बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइलों के इस्तेमाल करने पर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई थी। इसके मद्देनजर दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों से कहा था कि वे तीस नवंबर के बाद उन हैंडसेट पर से कॉल की अनुमति नहीं दें, जिनमें आईएमईआई नंबर नहीं है।

एक अनुमान के अनुसार देश में लगभग 2.5 करोड़ हैंडसेट बिना आईएमईआई नंबर वाले हैं। सरकार के निर्देशों के बाद जीएसएम मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई ने इस तरह के हैंडसैटों पर पहचान नंबर डालने शुरू किए थे, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में हैंडसेटों में आईएमईआई नंबर नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi