Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चालू खाते का घाटा 3.6 प्रतिशत

हमें फॉलो करें चालू खाते का घाटा 3.6 प्रतिशत
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जून 2013 (15:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। वैश्विक लेन-देन में देश के चालू खाते का घाटा 2012-13 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 13) में घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.6 प्रतिशत पर आ गया।

आरबीआई द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा गया है कि व्यापार घाटा कम होने से कैड तेजी से कम होकर 2012-13 की चौथी तिमाही में जीडीपी के 3.6 प्रतिशत पर आ गया, जो तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत तक चला गया था। आलोच्य अविधि में अर्थव्यवस्था में नरमी के कारण गैर तेल और गैर सोना आयात में कमी आई। इससे कैड कम हुआ।

इस वर्ष मार्च की तिमाही में कैड 18.1 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 3.6 प्रतिशत के बराबर रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 21.7 अरब डॉलर के घाटे से कम है।

आरबीआई ने कहा कि मुख्य तौर पर गैर-तेल, गैर सोना आयात में कमी आई जिससे घरेलू आर्थिक गतिविधियों में नरमी का संकेत मिलता है। वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान कैड 87.8 अरब डॉलर (जीडीपी के 4.8 प्रतिशत के बराबर) रहा। 2011-12 में 78.2 अरब डॉलर (सकल घरेलू उत्पाद के 4.2 प्रतिशत के बराबर) था।

इस बीच वित्त मंत्रालय ने कहा कि कैड में अल्पकालिक बढ़ोतरी या गिरावट से परेशानी या खुशी नहीं होनी चाहिए। हमें कैड के वार्षिक आंकड़े को देखना चाहिए। हमें साल के अंत के कैड के आंकड़े को देखना चाहिए कि वह कहां है।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के कैड के बारे में हमने जो अनुमान देखे थे उससे यह लग रहा था कि बाजार जरूरत से ज्यादा परेशान था। ये अनुमान कह रहे थे कि घाटा 5 प्रतिशत से बहुत ऊंचा होगा जबकि हम अब देख रहे हैं कि यह 5 प्रतिशत से काफी कम है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi