Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा फ्रेंकलिन बैंक बंद

हमें फॉलो करें अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा फ्रेंकलिन बैंक बंद
वॉशिंगटन (वार्ता) , शनिवार, 8 नवंबर 2008 (14:47 IST)
अमेर‍िका में आवासीय संकट और आर्थिक मंदी के भँवर में फँसकर देश का तीसरा सबसे बड़ा फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी और एक अन्य सिक्योरिटी पैसेफिक बैंक डूब गए हैं। इनके साथ ही अमेर‍िका में वित्तीय संकट की भेंट चढ़ने वाले बैंकों की संख्या 19 हो गई है।

अमेरिका बैंक नियामक के अधिकारियों ने बताया कि हयूस्टन स्थित फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी की समस्त परिसंपत्तियाँ टेक्सास का प्रोस्पेरिटी बैंक ऑफ एल कम्पो खरीद लेगा।

उन्होंने बताया कि फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी के अलावा लास एंजिल्स के सिक्योरिटी पैसेफिक बैंक को भी बंद कर दिया गया है। सिक्योरिटी पैसेफिक की परिसंपत्तियों का लास एंजिल्स का पैसेफिक वेस्टर्न बैंक अधिग्रहण कर लेगा।

अमे‍रिका में वित्तीय संकट गहराने से वर्ष 2008 में 19 बैंक डूब चुके है, जबकि पिछले साल मात्र तीन बैंक बंद किए गए थे।

बैंक नियामक अधिकारियों ने बताया कि फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी के अलावा लास एंजिल्स के सिक्योरिटी पैसेफिक बैंक को भी बंद कर दिया गया है। इन दोनों बैंक आवासीय परिसंपित्तयों के दाम घटने और आर्थिक मंदी के कारण बंद हुए हैं। सिक्योरिटी पैसेफिक की परिसंपत्तियों का लास एंजिल्स का पैसेफिक वेस्टर्न बैंक अधिग्रहण कर लेगा।

फ्रेंकलिन बैंक ने पिछले रविवार को कहा था कि बैंक के वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत की जा रही है। पिछले छह वर्षों में टैक्सास में डूबने वाला यह पहला बैंक है।

अमेरिका बैंक नियामक अधिकारियों ने बताया कि फ्रेंकलिन बैंक के 46 कार्यालय प्रोस्पैरिटी बैंक के नाम से सामान्य रूप से खुलेगें। गत 30 सितंबर को बैंक के पास कुल 5.1 अरब डॉलर की परिसंपत्तियाँ थी और कुल 3.7 अरब डॉलर की जमा राशि थी। प्रोस्पेरिटी ने बैंक की समस्त देनदारियाँ चुकाने का वचन दिया है।

प्रोस्पेरिटी बैंक ने कहा है कि वित्तीय संकट के दौरान बैंक सभी मौजूदा और संभावित ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मकसद है कि फ्रेंकलिन के सभी ग्राहकों और पक्षों का लेन देन सामान्य रूप से चलता रहे।

अमेरिका बैंक नियामक अधिकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी पैसेफिक के चार शाखाएँ सोमवार को वेस्टर्न पैसेफिक के नाम से खोल दी जाएगी। सिक्योरिटी पैसेफिक की 17 अक्टूबर को कुल परिसंपत्तियाँ 56 करोड़ 11 लाख डॉलर और कुल जमा 45 करोड़ एक लाख डॉलर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi