Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईपीएफओ के लिए 11 कंपनियाँ दौड़ में

हमें फॉलो करें ईपीएफओ के लिए 11 कंपनियाँ दौड़ में
नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011 (18:02 IST)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास मौजूद 3 लाख करोड़ रुपये के कोष का तीन साल तक प्रबंधन करने के लिए एचएसबीसी, यूटीआई और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज समेत 11 परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियाँ दौड़ में शामिल हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंसियल, एचएसबीसी, रिलायंस कैपिटल और एसबीआई मौजूदा कोष प्रबंधक हैं जिन्हें जुलाई, 2008 में नियुक्त किया गया था और इनका अनुबंध इस साल मार्च में खत्म हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि मौजूदा कोष प्रबंधकों के अलावा, कोटक सिक्योरिटीज, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, यूटीआई सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज समेत सात नई कंपनियों ने अपने इच्छा पत्र भेजे हैं।

ईपीएफओ ने इच्छा पत्र आमंत्रित किए थे जिसे कल शाम तक जमा किया जाना था। सूत्रों ने कहा कि 25 फरवरी तक, ईपीएफओ तीन लाख करोड़ रुपए के कोष प्रबंधन के लिए बोलियाँ आमंत्रित करेगा। यह कोष प्रबंधन एक अप्रैल, 2011 से तीन साल की अवधि के लिए होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi