Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑडी की कारें एक मई से होंगी महंगी

हमें फॉलो करें ऑडी की कारें एक मई से होंगी महंगी
मुंबई , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (00:00 IST)
मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अगले महीने से अपने मॉडलों के दाम औसतन तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी मुद्रा में उतार-चढ़ाव तथा उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर यह कदम उठाने जा रही है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने बयान में कहा, कुल बाजार परिदृश्य चुनौतीपूर्ण है। विशेष रूप से फारेक्स दरों में उतार-चढ़ाव की वजह से उत्पादन व परिचालन की लागत बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए हमने कीमतों को तर्कसंगत बनाया है।

किंग ने कहा, हालांकि साथ ही यह कोशिश भी की है कि इसका प्रभाव न्यूनतम रहे। ऑडी की कारें 1 मई से महंगी होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कपंनी के ए4 (डीजल) मॉडल का दाम बढ़कर 33.96 लाख रुपए हो जाएगा, जो अभी 32.81 लाख रुपए है।

उन्‍होंने कहा, ए6 मॉडल (डीजल) का दाम 1.60 लाख रुपए बढ़कर 44.91 लाख रुपए हो जाएगा। आर8 मॉडल का दाम 1.63 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.68 करोड़ रुपए हो जाएगा। सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi