Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कीमतें बढ़ने की आशंका से बढ़ी कारों की बिक्री

हमें फॉलो करें कीमतें बढ़ने की आशंका से बढ़ी कारों की बिक्री
, सोमवार, 12 मार्च 2012 (18:52 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ने और डीजल कारों पर एकमुश्त अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगने की आशंका के बीच ग्राहकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से देश में फरवरी माह में कारों की बिक्री 13.11 फीसदी बढ़ गई। फरवरी में कुल 2,11,402 कारों की बिक्री हुई।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को बजट के बाद कारों की कीमत बढ़ने की आशंका है। उन्हें लगता है कि सरकार उत्पाद शुल्क में दी गई रियायत वापस ले सकती है और उत्पाद शुल्क दो फीसदी बढ़ा सकती है।

उन्होंने कहा कि बाजार में यह भी आशंका है कि बजट के बाद डीजल कारें और मंहगी हो जाएंगी क्योंकि उन पर अतिरिक्त कर लगाया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल वाहनों पर कंपनियां कई तरह की रियायतें दे रहीं हैं इससे भी बिक्री बढ़ी है।

सियाम के जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में फरवरी में यात्री कारों की बिक्री 13.11 फीसदी बढ़कर 2,11,402 हो गई जबकि पिछले साल फरवरी में 1,86,890 कारों की बिक्री हुई थी। इससे पहले कार बिक्री में जहां गिरावट आ गई थी वहीं जनवरी 2012 में इसमें करीब सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

फरवरी के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने 94,118 कारों की बिक्री की जो पिछले साल फरवरी की तुलना में 7.13 फीसदी अधिक रही। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 12.78 फीसदी बढ़कर 36,658 हो गई जबकि टाटा मोटर्स ने 28,236 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 5.46 फीसदी अधिक रही।

फरवरी 2012 में 11,44,500 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की तुलना में 11.96 फीसदी अधिक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi