Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या 2020 में फेसबुक नदारद हो जाएगा?

हमें फॉलो करें क्‍या 2020 में फेसबुक नदारद हो जाएगा?
ह्यूस्टन , बुधवार, 6 जून 2012 (14:54 IST)
FILE
फेसबुक के बगैर दुनिया? कुछ भरोसा नहीं होता, लेकिन शेयरों में लगातार गिरावट के बाद एक हेज फंड मैनेजर ने भविष्यवाणी की है कि फेसबुक 5 से 8 साल में नदारद हो जाएगा।

आयरनफायर कैपिटल के संस्थापक एरिक जैक्सन के मुताबिक पांच से आठ साल में फेसबुक गायब हो जाएगा, जिस तरह याहू गायब हो गया था। उन्होंने कहा कि याहू अब भी पैसे बना रहा है। यह अब भी मुनाफे में है और इसमें 13,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन 2000 में जब वह अपने चरम पर था आज उसके मुकाबले 10 फीसद के बराबर है।

जैक्सन ने कहा कि अब तक तीन दौर की इंटरनेट कंपनियां परिचालन कर रही हैं। वेब पोर्टल याहू ऑनलाइन कंपनियों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि फेसबुक ने सोशल मीडिया की लहर के साथ दूसरे दौर पर कब्जा किया। तीसरा दौर मोबाइल के बारे में है।

जैक्सन के इस आकलन से इंटरनेट पर इस सप्ताह हंगामा मचा रहा, लेकिन यदि यह भविष्यवाणी सही हुई तो उद्योग विश्लेषकों को कोई आश्चर्य नहीं होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi