Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गरीबी' घटाने में भारत का बड़ा योगदान

हमें फॉलो करें 'गरीबी' घटाने में भारत का बड़ा योगदान
संयुक्त राष्ट्र , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (12:22 IST)
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भारत ने वैश्विक गरीबी घटाने में बड़ा योगदान किया है। संयुक्त राष्ट्र ने सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों पर सालाना रिपोर्ट में इसके साथ ही यह भी कहा है कि समाज के सबसे पीड़ित तबके पीछे छूट रहे हैं।

गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार अनेक देशों तथा क्षेत्रों में गरीबी में कमी आती रहेगी। इसमें कहा गया है कि गरीबी में सबसे बड़ी कमी पूर्व एशिया विशेषकर चीन में आई है, जहां 2015 तक गरीब आबादी का हिस्सा पांच प्रतिशत से नीचे जाने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है, भारत ने भी वैश्विक गरीबी में बड़ी कमी में योगदान किया है और वहां गरीबी का अनुपात 1990 में 51 प्रतिशत था, जिसके 2015 तक घटकर लगभग 22 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में इस बात की समीक्षा की गई है कि दुनिया ने 2015 तक आठ सामाजिक तथा आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में क्या प्रगति की है।

एमडीजी में बेहद गरीबी तथा भुखमरी को मिटाना, स्त्री-पुरुष में समानता को बढ़ावा देना, शिशु मृत्यु दर में कमी तथा एचआईवी एड्स के खिलाफ लड़ाई शामिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi