Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापानी डीजल इंजन पर शुल्क घटाएगा भारत

हमें फॉलो करें जापानी डीजल इंजन पर शुल्क घटाएगा भारत
नई दिल्ली , सोमवार, 1 अगस्त 2011 (17:26 IST)
भारत मुक्त व्यापार समझौते के तहत जापान से आयातित डीजल इंजन तथा गियर बाक्स पर प्रशुल्कों में
उल्लेखनीय कटौती करेगा। भारत और जापान के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सेपा) कल से प्रभाव में आएगा।

जापान से आयातित डीजल इंजन पर शुल्क को अगले छह साल में मौजूदा 12.5 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाएगा वहीं अगले आठ साल में गियर बॉक्स पर शुल्क को मौजूदा 12.5 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत किया जाएगा।

इसके अलावा कार मफलर्स पर शुल्क को अगले 10 साल में शून्य स्तर पर लाया जाएगा जो फिलहाल 10 प्रतिशत है।

दोनों देशों ने फरवरी में सेपा पर दस्तखत किये थे। इसके तहत एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था अगले 10 साल में व्यापार की जाने वाली 94 प्रतिशत वस्तुओं पर शुल्क समाप्त करेंगे।

समझौते में वस्तु एवं सेवा के व्यापार के अलावा पेशेवरों के आवागमन, सीमा शुल्क प्रक्रिया तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं।

समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार को गति मिलने की उम्मीद है और इसके 2015 तक 25 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है जो फिलहाल 12.35 अरब डॉलर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi