Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुलाई में भर्तियों में हुआ 23% का इजाफा

हमें फॉलो करें जुलाई में भर्तियों में हुआ 23% का इजाफा
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (16:12 IST)
आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ कारोबारी भरोसा बढ़ने से जुलाई माह में भारतीय कंपनियों में नियुक्तियों में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

नौकरीडॉटकाम के मासिक रोजगार इंडेक्स, जॉबस्पीक जुलाई में बढ़कर 963 अंक पर पहुँच गया। जुलाई, 2009 में यह 783 पर था।

अध्ययन के अनुसार, जुलाई में नियुक्तियों में पिछले माह की तुलना में इजाफा हुआ है। जून की तुलना में जुलाई में यह इंडेक्स दो प्रतिशत बढ़कर 963 पर पहुँच गया। जून में यह 947 पर था।

इन्फोएज के मुख्य वित्तीय अधिकारी अंबरीष रघुवंशी ने कहा कि कारोबारी धारणा में सुधार तथा कर्मचारियों के नौकरी बदलने की प्रवृत्ति बढ़ने से नियुक्तियों गतिविधियों में तेजी आई है।

उन्होंने कहा कि वाहन, बीमा, फार्मा और तेल एवं गैस क्षेत्र अर्थव्यवस्था में रोजगार पैदा करने में आगे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi