Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेट एयरवेज ने तकनीशियनों को हटाया

हमें फॉलो करें जेट एयरवेज ने तकनीशियनों को हटाया
नयी दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 11 जुलाई 2009 (10:49 IST)
जेट एयरवेज ने शुक्रवार को ठेके पर काम कर रहे 43 प्रशिक्षु कनिष्ठ तकनीशियनों की सेवाएँ समाप्त कर दी हैं। वैश्विक वित्तीय संकट के मद्देनजर कंपनी ने पुनर्गठन की योजना के तहत यह कदम उठाया है।

जेट एयरवेज की प्रवक्ता ने कहा,‘ये कर्मचारी ठेके पर काम कर रहे थे। उन्हें करार और कानून के अनुसार नोटिस जारी किए गए हैं।’

प्रवक्ता ने हालाँकि कहा कि इनमें से कुछ को एयरलाइन के अन्य विभागों में काम देने की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के परिचालन को तर्कसंगत बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की वजह से यह कदम जरूरी था।

वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से नागरिक विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही हवाई ईंधन के दामों में बढ़ोतरी और यात्रियों की घटती संख्या से भी इस उद्योग पर असर पड़ा है। इसके चलते जेट एयरवेज सहित तमाम एयरलाइंस खर्चे में कटौती के कदम उठा रही है।

पिछले साल जेट एयरवेज ने 1,500 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की घोषणा की थी पर बाद में इस मामले के काफी तूल पकड़ने के बाद कंपनी ने इन कर्मचारियों को काम पर वापस ले लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi