Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीजल का सबसे बड़ा उपभोक्ता है रेलवे

हमें फॉलो करें डीजल का सबसे बड़ा उपभोक्ता है रेलवे
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (15:53 IST)
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेल देश में डीजल के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है और इसकी उर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए वैकल्पिक स्रोतों के उपयोग का भी विचार है।

लोकसभा में तूफानी सरोज और वैजयंती पांडा के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि वर्ष 2008-09 में भारतीय रेल में लगभग 23.6 लाख किलोलीटर उच्च गति डीजल की खपत हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग 8053 करोड़ रुपए है।

उन्होंने बताया कि रेलवे डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिटों (डेमू) में द्विईंधन प्रणाली के तहत सीएनजी और डीजल का उपयोग किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए 100 डेमू को द्विईंधन प्रणाली में बदलने की परियोजना स्वीकृत की गई है।

ममता ने कहा कि इसके अलावा रेलवे की डीजल इंजनों पर डीजल के साथ मिश्रित बायो-डीजल का उपयोग करने का प्रस्ताव है जिसे जटरोफा सहित विभिन्न स्रोतों से निकाला जाता है। इस प्रयोजन के लिए रेलवे ने बायो-डीजल के उत्पादन के लिहाज से चार बायो-डीजल संयंत्र लगाने की एक परियोजना स्वीकृत की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi