Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेजी से बढ़ रहा है जीवन बीमा उद्योग

हमें फॉलो करें तेजी से बढ़ रहा है जीवन बीमा उद्योग
नई दिल्ली , गुरुवार, 17 जून 2010 (10:19 IST)
देश के जीवन बीमा उद्योग में वित्त वर्ष 2009-10 में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई और कुल प्रीमियम 18 प्रतिशत बढ़कर 2,61,025 करोड़ रुपए से अधिक रहा।

जीवन बीमा परिषद के बयान में कहा गया है कि बीमा उद्योग ने आलोच्य वित्त वष्र में 2,21,791 करोड़ रुपए मूल्य का प्रीमियम अर्जित किया।

परिषद् के आँकड़ों के अनुसार आलोचय अवधि में नई बीमा प्रीमियम 25 प्रतिशत बढ़कर 1,09,213 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल 87,006 करोड़ रु थी। नवीकरण प्रीमियम इस दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,812 करोड़ रु रहा।

संगठन के महासचिव एसबी माथुर ने कहा कि जीवन बीमा कंपनियाँ ग्रामीण तथा सामाजिक क्षेत्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को पूरा कर रही है और 2008-09 में इनहोंने सामाजिक क्षेत्र में 1.93 करोड़ लोगों को कवर किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi