Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका में लक्ष्मी मित्तल की बादशाहत बरकरार

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका में लक्ष्मी मित्तल की बादशाहत बरकरार
जोहानिसबर्ग (भाषा) , सोमवार, 2 नवंबर 2009 (20:02 IST)
वैश्विक आर्थिक संकट के चलते बाजार हैसियत घटकर आधा रह जाने के बावजूद भारतीय मूल के उद्योगपति और इस्पात जगत के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष व्यवसायी बने हुए हैं।

साप्ताहिक अखबार संडे टाइम्स ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर 150 कारोबारियों की जो सूची जारी है उसमें मित्तल लगातार पाँचवें साल अव्वल हैं जबकि वह ब्रिटेन में रहते हैं। आर्सेलरमित्तल की दक्षिण अफ्रीकी इकाई आर्सेलरमित्तल एसए में उनकी हिस्सेदारी के कारण उनको इस सूची में स्थान मिला है।

मित्तल द्वारा सरकारी कंपनी इस्कार के अधिग्रहण के बाद यह कंपनी आर्सेलर मित्तल एसए बनी थी।

इस सूची के मुताबिक आर्सेलरमित्तल एसए में मित्तल की हिस्सेदारी आधी से भी कम रह जाने के बावजूद मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े उद्यमी हैं। वैश्विक संकट के कारण बाजार मूल्यांकन 45.7 अरब रैंड से घटकर 16.95 अरब रैंड रह गया है।

यह सूची जोहानिसबर्ग सिक्योरिटीज एक्सचेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियों की होल्डिंग के विश्लेषण के जरिए तैयार की गई है।

इस साल मार्च में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने लक्ष्मी निवास मित्तल को विश्व का आठवां सबसे धनी व्यक्ति करार दिया और उनका नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi