Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली-लखनऊ के बीच बनेंगे सीएनजी स्टेशन

हमें फॉलो करें दिल्ली-लखनऊ के बीच बनेंगे सीएनजी स्टेशन
लखनऊ , बुधवार, 7 अप्रैल 2010 (19:48 IST)
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज कहा कि लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर 'प्रदूषण मुक्त गलियारे' विकसित किए जाएँगे जिसके तहत हर सौ-डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पर सीएनजी स्टेशन खोले जाएँगे।

लखनऊ में छठे सीएनजी फिलिंग स्टेशन के उदघाटन के बाद बातचीत में प्रसाद ने बताया कि लखनऊ दिल्ली के बीच प्रस्तावित ये प्रदूषण मुक्त गलियारे यानी ‘ग्रीन कारीडोर’ शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद और कानपुर-आगरा-फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले राजमार्गो पर विकसित किए जाएगे।

प्रसाद ने यह भी कहा कि एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं तथा पेट्रोलियम पदार्थों का विपणन करने वाली कंपनियों को इस दिशा में अवस्थापना सुविधाएँ विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रसाद ने बताया कि गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में एक खास उपकरण लगाए जाने की पायलेट परियोजना मेरठ में शुरू की जा रही है। एक दो महीने के भीतर गैस सिलेंडर में ऐसे रेगुलेटर लगा दिए जाएँगे जिनसे कि गैस की मात्रा के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi