Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुबई में भारतीय बैंकों के 6500 करोड़

हमें फॉलो करें दुबई में भारतीय बैंकों के 6500 करोड़
मुंबई , शुक्रवार, 27 नवंबर 2009 (20:36 IST)
दुबई में ऋण पुनर्भुगतान संकट के बीच भारतीय बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम एशियाई शहर दुबई में उनका 5000 करोड़ रुपए से 6500 करोड़ रुपए के बीच धन लगा है।

हालाँकि बैंक इसे लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका कहना है कि इस घटनाक्रम का उनके तुलन-पत्र पर कोई खास असर नहीं होगा।

एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित बैंकों ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में उनके खाते दुरुस्त हैं। संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़े ऋणदाता बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि दुबई में उसका 5000 करोड़ रुपए धन लगा हुआ है।

वहीं, देश की सबसे बड़े बैंक एसबीआई का दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात में करीब 1500 करोड़ रुपए धन लगा हुआ है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी एमडी माल्या ने कहा कि हमारे कुल ऋण खाते का केवल 7-8 फीसद पूरे खाड़ी क्षेत्र में है, जो करीब 10000 करोड़ रुपए है। ये खाते अच्छी तरह चल रहे हैं और बैंक के तुलन-पत्र पर कोई खास असर पड़ने की आशंका नहीं है। माल्या ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में कुल ऋण में दुबई की हिस्सेदारी करीब 5000 करोड़ रुपए है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi