Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूरसंचार क्षेत्र में 74.4 लाख नए कनेक्शन

हमें फॉलो करें दूरसंचार क्षेत्र में 74.4 लाख नए कनेक्शन
नई दिल्ली , रविवार, 8 अप्रैल 2012 (00:26 IST)
दूरसंचार कंपनियों ने फरवरी महीने में 74.4 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े और देश में दूरसंचार उपयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 94.35 करोड़ हो गई है।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने शनिवार को कहा कि आलोच्य महीने में आइडिया सेल्यूलर को सबसे अधिक 25.8 लाख नए ग्राहक मिले। इससे देश में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढकर 91.12 करोड़ हो गई है। पिछले महीने में यह संख्या 90.37 करोड़ थी।

आलोच्य महीने में यूनिनोर, सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज, वीडियोकॉन तथा लूप के ग्राहकों की संख्या भी बढी, जबकि उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी को फैसले में इन कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे।

देश में कुल दूरसंचार घनत्व (प्रति 100 लोगों पर टेलीफोन) फरवरी में बढ़कर 78.10 प्रतिशत हो गया। यह अलग बात है कि विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) डेटा के आधार पर सक्रिय मोबाइल ग्राहकों की संख्या फरवरी 2012 में 67.065 करोड़ आंकी गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi