Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो पूर्व ऑडिटरों के बयान दर्ज

हमें फॉलो करें दो पूर्व ऑडिटरों के बयान दर्ज
हैदराबाद (भाषा) , सोमवार, 30 मार्च 2009 (15:39 IST)
सत्यम कम्प्यूटर में 7800 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में आठ सदस्यीय एसएफआईओ की टीम ने आज प्राइस वाटरहाउस के दो पूर्व ऑडिटरों के बयान रिकॉर्ड किए।

यहाँ की एक स्थानीय अदालत ने सत्यम के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंगा राजू उसके भाई और पूर्व प्रबंध निदेशक राम राजू पूर्व सीएफओ वाडलामणि श्रीनिवास तथा प्राइस वाटरहाउस के दो ऑडिटरों एस. गोपालकृष्णन और तालुरी श्रीनिवास के बयान रिकॉर्ड किए जाने के लिए गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) को छह दिन का समय (29 मार्च से तीन अप्रैल तक) दिया।

जेल के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के पहले दिन एसएफआई की टीम ने जेल जाकर एस. गोपालकृष्णन और तालुरी श्रीनिवास के बयान रिकॉर्ड किए। प्राइस वाटरहाउस के दोनों पूर्व ऑडिटर फिलहाल जेल में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi