Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर महंगा होगा पेट्रोल

हमें फॉलो करें फिर महंगा होगा पेट्रोल
नई दिल्ली , बुधवार, 8 जून 2011 (20:55 IST)
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां 16 जून से पेट्रोल की कीमत पचास पैसे प्रति लीटर बढ़ा सकती हैं क्योंकि पिछले महीने की गई मूल्य वृद्धि लागत की भरपाई के लिए पर्याप्त नहीं है।

इंडियन आयल के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक दबाव नहीं रहा तो हम 15 जून की मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमतें बढ़ाना चाहेंगे। इंडियन ऑइल और अन्य सार्वजनिक कंपनियों ने 15 मई को पेट्रोल की कीमत 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाई थी।

उन्होंने कहा कि उस मूल्य वृद्धि के बाद भी हमें प्रति लीटर 4.58 रुपए का नुकसान हो रहा है। वैट शामिल करने के बाद दिल्ली में खुदरा स्तर पर ऐच्छिक मूल्य वृद्धि 5.50 रुपए प्रति लीटर रही।

मई के पहले पखवाड़े में कच्चे तेल की औसत कीमत के आधार पर ऐच्छिक मूल्य वृद्धि की गणना की गई। हालांकि, एक जून से मई के दूसरे पखवाड़े में कच्चे मूल्य के औसत मूल्य में नरमी को देखते हुए आईओसी को 1.15 रुपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

अधिकारी ने कहा कि हम पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने पर अगले सप्ताह निर्णय करेंगे। सरकार हमें जून, 2010 से अंतरराष्ट्रीय लागत से कम पर पेट्रोल बेचने के लिए मुआवजा नहीं दे रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi