Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फूलों की खेती को बढ़ावा देगा एसबीआई

हमें फॉलो करें फूलों की खेती को बढ़ावा देगा एसबीआई
चंडीगढ़ , गुरुवार, 13 मई 2010 (09:40 IST)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हिमाचलप्रदेश में फूल बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऋण देगा। बैंक ने फूल तथा औषधीय पौधों की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में हिमाचलप्रदेश में 40 करोड़ रुपए के ऋण वितरण की योजना बनाई है।

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम राज्य में गुलाब की बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचलप्रदेश के किसानों को इस नई योजना के तहत ऋण देंगे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में फूल की खेती करने वालों को वित्तीय सहायता 40 करोड़ रुपए हो सकती है।

एसबीआई ने पुणे की कंपनी एस. एग्रो के साथ गठजोड़ किया है, जिसके तहत किसानों को तकनीकी मदद दी जाएगी तथा उनके उत्पादों को खरीदकर विदेशों में बेचा जाएगा।

हिमाचलप्रदेश की ठंडी जलवायु फूलों तथा औषधीय पौधों की बागवानी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए बैंक ने यह पहल की है।

अधिकारी ने कहा कि भले ही गुलाब की बागवानी का प्रति हेक्टेयर खर्च काफी अधिक हो, फिर भी उत्पादक तीन लाख रुपए सालाना की आय ले सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi