Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट से पहले कार बिक्री का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें बजट से पहले कार बिक्री का रिकॉर्ड
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (12:22 IST)
बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ने की आशंका से वाहन उद्योग के लिए फरवरी का महीना बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा रहा। दाम बढ़ने की आशंका में खरीदारों ने बजट से पहले ही जमकर खरीदारी कर डाली, जिससे फरवरी में बिक्री के नए रिकॉर्ड बन गए।

फरवरी में सभी प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर और जनरल मोटर्स ने रिकॉर्ड बिक्री हासिल की।

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी में 96,650 कारें बेचीं। यह किसी एक माह में कंपनी की बिक्री का सबसे बड़ा आँकड़ा है। पिछले साल इसी महीने की तुलना में बिक्री का यह आँकड़ा 22. 05 प्रतिशत अधिक है।

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी माह में 58 फीसद बढ़ी। इसी तरह हुंदै की घरेलू बिक्री 31,001 इकाई रही, जो किसी एक माह में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 46.13 फीसद का इजाफा हुआ। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की घरेलू बाजार बिक्री 21,215 इकाई रही थी।

इसी तरह जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री दोगुना से ज्यादा होकर 11,111 इकाई पर पहुँच गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi