Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाक के बीच व्यापार शुरू हो: अमेरिका

हमें फॉलो करें भारत-पाक के बीच व्यापार शुरू हो: अमेरिका
वॉशिंगटन , शनिवार, 26 फ़रवरी 2011 (18:31 IST)
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे व्यापार एवं वाणिज्य फिर से शुरू करने पर जोर देते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों और उनके करोड़ों किसान, व्यवसायी और उद्यमियों को काफी लाभ होगा।

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के प्रधान उप सहायक मंत्री जियोफरी पायट ने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के साथ हमारे रिश्तों में हमारा एक प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र में सभी के लिए आर्थिक संपर्क और अवसरों को बढ़ाना है। उन्होंने कल इमोरी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में 'उभरता भारत सम्मेलन' में अपने भाषण में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वाणिज्य एवं व्यापार को फिर से पुनर्जीवित करने से दोनों देशों के लाखों किसान, व्यावसायी और उद्यमियों को फायदा पहुँचेगा। पयाट ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सहित समूचे दक्षिण एशिया में लोगों का मुक्त आवागमन होने से दुनिया के इस सबसे गतिशील हिस्से की युवा जनसंख्या के लिए नई आर्थिक संभावनाएँ पैदा होंगी।

उन्होंने कहा कि इस हिस्से में दुनिया की 23 प्रतिशत आबादी रहती है जबकि वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में क्षेत्र का हिस्सा मात्र तीन प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में एशिया प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में एकीकरण तेजी से हुआ है और यह दूसरे क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दक्षिण एशिया में भी इसे दोहराया जाना चाहिए और यह होना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi