Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में अब अंग्रेजी का होगा और विस्तार

अंग्रेजी दक्षता आकलन के लिए कैंब्रिज व रेयान का गठजोड़

हमें फॉलो करें भारत में अब अंग्रेजी का होगा और विस्तार
नई दिल्ली , मंगलवार, 16 नवंबर 2010 (19:57 IST)
कैंब्रिज विश्वविद्यालय और रेयान इंटरनेशनल ने भारत में अंग्रेजी भाषा की दक्षता आकलन के लिए मंगलवार को गठजोड़ किया। इसके तहत देश भर में स्कूलों, विश्वविद्यालयों के लिए एकीकृत अंग्रेजी भाषा दक्षता आकलन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रेयान इंटरनेशनल की प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो ने बताया कि इस आशय के समझौते पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज ईएसओएल इग्जामिनेशंस की मुख्य कार्याधिकारी डॉ. मिशेल मिलानोविक तथा रयान इंडटरनेशनल ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो ने कैंब्रिज के कार्पोरेट मुख्यालय में किए।

उन्होंने बताया कि यह आकलन साल भर किया जाएगा और दिल्ली, मुंबई, बेंगुलुरु, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब तथा मध्यप्रदेश के लिए उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा आज वैश्विक स्तर पर संवाद का बड़ा माध्यम बनकर उभरी है और इस तरह का आकलन विदेशों में उच्च शिक्षा, रोजगार तथा स्थायी आव्रजन के लिए जरूरी हो गया है।

बयान के अनुसार ईएसओएल परीक्षा के तहत अंग्रेजी भाषा में पठन, उच्चारण दक्षता आदि का आकलन भी किया जाता है। इस अवसर पर ईएसओएल के निदेशक सीन हाइड भी मौजूद थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi