Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में सोने की मांग घटी

हमें फॉलो करें भारत में सोने की मांग घटी
मुंबई , गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (23:10 IST)
FILE
मुंबई। आपूर्ति बाधाओं तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण भारत में सोने की मांग वर्ष 2013 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 32 प्रतिशत घटकर 148.2 टन रही। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को यह बात कही।

डब्ल्यूजीसी ने यह भी कहा कि इस साल की अंतिम तिमाही में सोने की मांग 2012 की इसी अवधि के 262 टन के मुकाबले कम रह सकती है। हालांकि पूरे वर्ष 2013 में सोने की मांग 900 टन रहने का अनुमान है जो वर्ष 2012 के 860 टन से अधिक है।

वहीं चीन में सोने की मांग 1000 टन रहने का अनुमान है और यह पीली धातु के सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में भारत को पीछे छोड़ सकता है।

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुन्दरम पीआर ने कहा, आपूर्ति बाधाओं तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण सोने की मांग वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में 32 प्रतिशत घटकर 148.2 टन रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 219.1 टन थी।

आलोच्य तिमाही में स्वर्ण आभूषण तथा निवेश मांग दोनों में क्रमश: 23 प्रतिशत तथा 48 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में सालाना आधार पर मांग कम रहने का अनुमान है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi