Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारुति की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़ी

हमें फॉलो करें मारुति की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली , बुधवार, 1 जून 2011 (13:54 IST)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मई में 1.9 प्रतिशत बढ़कर 104073 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 102175 वाहन बेचे थे।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मई के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3.9 फीसदी के इजाफे के साथ 93519 इकाई रही। पिछले साल मई माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 90041 कारें बेची थीं। हालांकि माह के दौरान कंपनी का निर्यात 13 प्रतिशत घटकर 12134 इकाई से 10554 इकाई पर आ गया।

मई में कंपनी के मारुति-800 मॉडल की बिक्री 11.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2262 इकाई रह गई। पिछले साल मई में कंपनी ने इस मॉडल की 2558 कारें बेची थीं।

ए 2 वर्ग (अल्टो, वैगन आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए-स्टार और रिट्ज) में कंपनी की बिक्री 2.6 प्रतिशत घटकर 61048 इकाई पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इस वर्ग में 62679 कारें बेची थीं।

ए 3 वर्ग (एसएक्स 4 और डिजायर) में कंपनी की बिक्री 24.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13514 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी माह में इस वर्ग में कंपनी की बिक्री 10883 इकाई रही थी। कंपनी ने किजाशी लग्जरी सेडान फरवरी, 2011 में पेश की थी। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 50 इकाइयां बेचीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi