Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारुति की बिक्री 23 फीसद बढ़ी

हमें फॉलो करें मारुति की बिक्री 23 फीसद बढ़ी
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (15:37 IST)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की जून बिक्री पिछले जून से 22.63 फीसद बढ़कर 75109 इकाई पहुँच गई। जून 08 की बिक्री 61247 इकाई थी।

कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि जून 09 में घरेलू बाजार में बिक्री 9.51 फीसद बढ़कर 61773 इकाई पहुँच गई। पिछले वर्ष इसी महीने बिक्री 56411 इकाई थी।

इस दौरान निर्यात तीन गुना बढ़कर 13336 इकाई पहुँच गया। जून 08 में 4836 कारों का निर्यात हुआ था। मारुति सुजुकी ने कहा कि लगातार छठे महीने उसकी बिक्री 70,000 इकाई से ऊपर रही है।

इस दौरान मारुति 800 की बिक्री 54.52 फीसद घटकर 2438 इकाई रह गई, जबकि जून 2008 में 5361 इकाई थी। ए-2 खंड (अल्टो, वैगन आर, जेन, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए-स्टार और रिट्ज) की बिक्री 22.21 फीसद बढ़कर 46156 इकाई रह गई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 37767 इकाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi