Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिजर्व बैंक खरीदेगा 8000 करोड़ के सरकारी बांड

हमें फॉलो करें रिजर्व बैंक खरीदेगा 8000 करोड़ के सरकारी बांड
मुंबई , मंगलवार, 27 अगस्त 2013 (00:24 IST)
FILE
मुंबई। रिजर्व बैंक बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए 30 अगस्त को खुले बाजार के जरिए 8000 करोड़ रुपए मूल्य के सरकारी बांड खरीदेगा।

आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, मौजूदा बाजार स्थितियों के आकलन के आधार पर रिजर्व बैंक ने 30 अगस्त को 8000 करोड़ रुपए मूल्य के सरकारी बांड खरीदने का निर्णय किया है। रिजर्व बैंक बाजार से 2025 में परिपक्व होने वाली 8.2 प्रतिशत ब्याज दर वाली, 8.33 प्रतिशत ब्याज दर वाली 2026 में परिपक्व होने और 8.32 प्रतिशत दर की 2032 में परिपक्व होने और 8.3 प्रतिशत वाली 2042 में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियां खरीदेगा।

रिजर्व बैंक सरकारी प्रतिभूतियों की बाजार में खरीद अथवा बिक्री कर नकदी बढ़ाने अथवा सोखने का काम करता है। रुपए की उपलब्धता बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप रखने के लिए यह काम किया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi